गिरडीह, अगस्त 21 -- गिरिडीह। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत बुधवार को महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जोरबाद में हुई। यह शिविर 20 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार और उमवि जोरबाद के प्रधानाचार्य मोहन दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह और व्याख्याता प्रो. राजकिशोर प्रसाद कर रहे थे। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि मोहन दास ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविरों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों में आ...