शामली, मार्च 5 -- शहर के आरके पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के लिए मुंडेटकलां गाँव को चयनित किया गया। जहां स्वयंसेवकों ने समाजहित में गतिविधियों का संचालन किया। मंगलवार को शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. सत्येंद्र पाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. रोहित राणा एवं डा. सुनील कुमार श्रोती के कर-कमलों द्वारा किया गया। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया। प्राचार्य डा. सत्येंद्र पाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों का मुख्य कर्तव्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि शिविर के दौरान जो भी कार्...