दुमका, जुलाई 17 -- रानेश्वर , प्रतिनिधि। एमजी डिग्री कॉलेज रानेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1,3,4,5 की और से गुरुवार को अंतराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया गया l इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नब कुमार पाल ने ग्राम स्वच्छता, बालिका शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा काफी योजना निर्धारित की गयी उसमे हम सभी को वर्तमान समय मे जागरूक होने की आवश्यकता है ।साथ ही जागरूक होकर सरकार द्वारा न्यायिक जानकारिया भी रखनी चाहिए l इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन इकाई 3 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन इकाई 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अवर्णा रॉय ने किया। साथ ही इकाई 5 कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर आशीष कुमार मंडल ने स्वयंसेवक का उत्साह वर्धन किया। जबकि इकाई 4 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रशांत पातर, प्रोफेसर काजल मंडल, व...