एटा, फरवरी 21 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षयरोग, एचआईवी के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आरके गोस्वामी ने किया। शिविर संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी विनोद कुमार ने किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में टीबी रोग, एचआईवी रोग होने के कारण, लक्षण, उपचार के बारे में बताया गया। स्वयंसेवकों ने द्वितीय सत्र में महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने ग्राम रामगढ़ी में स्वच्छता कार्यक्रम तथा विभिन्न मौसमी रोगों से पीड़ित लोगों का सर्वेक्षण किया तथा रोगों से निदान के उपाय बताए। शिविर में प्राध्यापक डॉ. आशा सिंह, डॉ. केके भारद्वाज, डॉ. विजय सिंह चौधरी, डॉ. गिरेंद्र, डॉ. अनिल कुमार,...