गाजीपुर, अप्रैल 10 -- मुहम्मदाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर पथ संचलन कार्य का कार्य गुरुवार को देर शाम हुआ। पथ संचलन का जिला संघचालक जयप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में शंकर कोल्ड स्टोरेज परिसर से निकलकर यूसुफपुर बाजार, फाटकगंज, नवापुर मोड़, पावर हाउस, इलाहाबाद रोड होते हुए तहसील तिराहे से गुजरते हुए पुनः आकर शंकर कोल्ड स्टोरेज प्रांगण में समाप्त हुआ। पथ संचलन में सबसे रथ पर भारत माता की प्रतिमा आगे आगे चल रही थी। उनके पीछे पूर्ण गणवेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग शांति तरीके से चल रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीयूष राय, प्रमोद गुप्ता, संजय वर्मा, अमित अग्रवाल, विनोद, दया, मयंक, रोशन, अजय कुमार सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे जो अपने हाथों में लाठी कंधे पर धारण किए हुए पूर्ण गणेश में कतर वध तरीके से नगर पथ संचलन का...