दुमका, फरवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। संताल परगना कॉलेज दुमका के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा को गवर्नमेंट वी वाई टी पी जी ऑटोनॉमस कॉलेज छत्तीसगढ़ के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित एक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में पेपर प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ विनोद कुमार शर्मा आगामी 5- 6 मार्च को आयोजित इस अंतर्विषयक सेमिनार में साइको सोशल प्रॉब्लम्स ऑफ ट्राइबल्स इन संताल परगना विषय पर अपना पेपर प्रस्तुत करेंगे। डॉ शर्मा इससे पूर्व कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार एवं कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल सत्र के चेयरपर्सन के साथ संसाधन सेवी के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके है। अब तक डॉ शर्मा ने 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पेपर प्रेजेंटेशन कर चुके है। वर्तमान में डॉ विनोद कुमार शर्मा संताल ट...