मधेपुरा, अगस्त 19 -- मधेपुरा, बीएनएमयू मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर विषय पर 29-30 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन के लिए आलेख भेजने की तिथि 19 अगस्त तक बढ़ा दी गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार ने बताया कि शोधार्थियों और प्रतिभागियों के आग्रह पर सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत करने एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 19 अगस्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, प्राध्यापक, शोध निर्देशक, युवा शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। इसमें ग्रीन केमिस्ट्री, नैनोटेक्नोलॉजी, औषधीय रसायन, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत तथा आधुनिक विश्लेषणात्मक तकनीकों जैसे समसामयिक विषयों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे। श...