अयोध्या, सितम्बर 30 -- अयोध्या, संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवनिर्मित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भवन का मंडलायुक्त राजेश कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंडलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का यह नया अध्याय हमारे डिजिटल भविष्य की नींव को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि हम तकनीक के माध्यम से सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि एनआईसी की स्थापना का उद्देश्य भारत में ई-गवर्नेंस, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकारी सेवाओं की पहुँच को प्रभावशाली, पारदर्शी और जनहितकारी बनाना है। केंद्र और राज्य सरकारों को आईटी सेवाएं, डेटा सेंटर, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, और सॉफ्टवेयर समाधान प्रदान करेगा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार...