पलामू, अप्रैल 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला ग्रासिम सीएसआर की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं के बीच पोषण किट वितरित किया गया। शुक्रवार को विशुनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आसपास के गांवों की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बाद उनके बीच पोषण किट वितरित करते हुए संबंधित जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की अध्यक्षा नमिता अवस्थी एवं महिला मंडल की अन्य सदस्यों ने किया। महिला चिकित्सक डॉ. अनुपा कुजूर ने सुरक्षित मातृत्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं के प्रश्नों का समाधान किया। नमिता अवस्थी ने कहा कि एक स्वस्थ एवं सुरक्षित मातृत्व न केवल मां बल्कि शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश...