नोएडा, मार्च 20 -- नोएडा, संवाददाता। एमिटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को फोरेंसिक, सुरक्षा और कानून पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन राष्ट्रीय सुरक्षा में हालिया प्रगति विषय पर चर्चा की गई। सम्मेलन में सुरक्षा, फोरेंसिक जांच, फोरेंसिक विज्ञान, वैश्विक सुरक्षा और कानून में हालिया प्रगति के पक्ष और विपक्ष के वास्तविक समय के मामलों वक्ताओं ने अपने विचार रखे । इस दौरान मुख्य वक्ताओं में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निदेशक गौरव सिंह, नई दिल्ली के फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय के निदेशक एवं मुख्य फोरेंसिक वैज्ञानिक के डा एस के जैन, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ मिश्र...