महाराजगंज, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए साल के पहले दिन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। नगर के सक्सेना चौराहे पर आगामी 31 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता बाइक रैली को डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने रवाना किया। इस पूरे माह यातायात नियमों को लेकर सख्ती रहेगी। जांच अभियान शहर के लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चलते रहेंगे। परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम होंगे। परिवहन विभाग महराजगंज के तत्वावधान में लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को डीएम व एसपी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीएम ने जिले के लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए अपील की कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करे...