हजारीबाग, अप्रैल 26 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसके आलोक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हजारीबाग ने सभी मीडिया चैनलों, न्यूज़ एजेंसियों और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि वे डिफेंस ऑपरेशंस और सुरक्षा बलों की मूवमेंट का लाइव कवरेज न करें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि ऐसे कवरेज से सुरक्षा अभियानों पर असर पड़ सकता है और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इस एडवाइजरी के जरिए मीडिया से जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने और सुरक्षाबलों के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...