सराईकेला, दिसम्बर 24 -- सरायकेला। बुधवार को राष्ट्रीय सुंडी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष आमीन मंडल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल एवं समाजसेवी सबुज चौधरी ने जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में पूर्व सांसद एवं जैक के पूर्व उपाध्यक्ष झारखंड आंदोलनकारी सूरज मंडल जी से शिष्टाचार मुलाकात की।इस अवसर पर समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों, सामाजिक विकास, शिक्षा तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर सार्थक चर्चा की गई। बैठक के दौरान समाज के हित में मिलकर कार्य करने एवं आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।पूर्व सांसद सूरज मंडल ने राष्ट्रीय सुंडी समाज के कार्यों की सराहना करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने भी संगठन की गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं से...