नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर की भव्या सिंह ने राष्ट्रीय सीबीएसई स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता रविवार को गुरुग्राम में समाप्त हुई। शहर की यह प्रतिभावान खिलाड़ी पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। सेक्टर-76 निवासी भाव्या सिंह ने भव्या सिंह ने अंडर-14 की 300 मीटर रिंक रेस में पहला स्थान हासिल कर सोने का तमगा हासिल किया। उन्होंने दूसरा स्वर्ण 500 मीटर रिंक रेस स्पर्धा में प्राप्त किया। भव्या ने राष्ट्रीय स्केटिंग, सीबीएसई सहित प्रदेश प्रतियोगिताओं में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। एमिटी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेणु सिं...