बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। 41वीं राष्ट्रीय सीनियर क्यूरोगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा 14वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद, तेलांगना के बालायोगी इंडोर स्टेडियम मे किया जा रहा है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी सीनियर वर्ग मे भाग ले रहे हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बेगूसराय की दो बालिका व दो बालक खिलाड़ी समेत चार खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।भाग लेने वाले खिलाड़ियो मे सीनियर बालिका वर्ग मे अंडर 73 किग्रा श्रेया रानी, ओवर 73 किग्रा ऊर्जा तथा बालक वर्ग में अंडर 58 किग्रा में प्रिंस कुमार, अंडर 87 किग्रा मे सानिध्य भारद्वाज बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे...