सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, रेलवे-स्टेशन पर 458 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन की थाली परोसकर लोगों की सेवा की। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ब्लड बैंक के सामने यह सेवा कार्य शुरु हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह ने कहा भूखे को निस्वार्थ भाव से भोजन उपलब्ध कराना मानव धर्म की सबसे बड़ी सेवा है। संघ के संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद करने से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। प्रमुख सदस्य विजय निगम ने विशेष रूप से बताया कि संघ का मुख्य उद्देश्य यही है कि अस्पताल में इलाज के लिए दूर-दराज से आए मरीजों के तीमारदार भूखे न रहें। इस मौके पर सरदार गुरुप्रीत सिंह, हाजी मुजतब...