गुमला, मई 14 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला सूचना एवं जनसंपर्क भवन स्थित सभागार में मंगलवार को झारखंड सोशल ऑडिट समिति और जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ललन कुमार रजक ने सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उद्देश्य और जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि 15 मई से 17 मई तक तेलगांव पंचायत में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत चार योजनाओं-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका पायलट अंकेक्षण किया...