दुमका, दिसम्बर 13 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अन्तर्गत ढोढली, चिगलपहाड़ी एवं खटंगी पंचायत भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय सामाजिक पेंशन कार्यक्रम की सामाजिक अंकेक्षण दस्तावेजों के साथ किया गया। सामाजिक अंकेक्षण में पंचायत के सभी पेंशनधारियों को पूर्व में सूचना दिया गया था। जिसमें लाभुकों को खाता का नंबर, आधार, वोटर, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लेकर के पंचायत भवन आने के लिए पूर्व में सूचना दिया गया था ताकि सभी लाभुकों का भौतिक मिलान कर सत्यापन किया जा सके। जिसमें ढोढली पंचायत में 308 लाभुकों में 207 का सत्यापन किया गया। चिगलपह़ाडी पंचायत में 466 लाभुकों में से 250 लाभुकों का सत्यापन गुरुवार किया गया था। वहीं शुक्रवार को 150 लाभुकों का सत्यापन किया गया। खंटगी पंचायत में 239 लाभुकों में से 132 लाभुकों का सत्यापन...