जामताड़ा, मई 18 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। जैक बोर्ड की ओर से यह परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके लिए जामताड़ा शहर आदर्श मध्य विद्यालय कायस्थपारा को परीक्षा केंद्र बनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्र पर दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परीक्षा के पर्यवेक्षक चार्ल्स हेंब्रम पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र पहुंचकर एक-एक रूम का निरीक्षण कर परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया। बता दे की परीक्षा में कुल 264 छात्रों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। लेकिन रविवार को परीक्षा केंद्र पर 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। कुल 253 परीक्षार्थी हीं मेधा छात्रवृत्ति परीक...