जमशेदपुर, जुलाई 17 -- पटमदा: राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड से कुल 44 छात्र -छात्राओं ने सफलता हासिल की है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 178 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है जिसका 25 प्रतिशत पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से है। इस संबंध में बारियादा निवासी शिक्षक बृंदावन महतो ने बताया कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा बीते 18 मई को जमशेदपुर के 5 केंद्रों में आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि इसमें कुल 180 अंकों की परीक्षा हुई थी जिसमें 90 अंक के लिए रीजनिंग के प्रश्न पूछे गए थे जबकि 90 अंक के लिए मैथ्स और साइंस के प्रश्न थे। आदिवासी हाई स्कूल बोड़ाम के छात्र प्रियदर्शी षड़ंगी ने कुल 129 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इसके अलावा टॉप टेन सूची में पट...