चक्रधरपुर, जुलाई 21 -- चक्रधरपुर।मध्य विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर से सत्र 2024-25 के राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवलाल महतो ने बताया कि चयनित छात्र- छात्राओं के नाम सुचित्रा महतो, नेहा सामाड और नेहा महतो है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय ने लगातार पांचवीं बार चक्रधरपुर अनुमंडल में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। सत्र 2024-25 में सरकारी विद्यालय की श्रेणी में पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित उक्त परीक्षा में विद्यालय से लगातार सातवें वर्ष विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस तरह अब तक कुल 29 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है।चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 12000 रुपये वार्षिक...