नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- - भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, संचार मंत्री को लिखा भेजा - भारत की साइबर सुरक्षा और डिजिटल मजबूती को और सशक्त किए जाने की जरूरत नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। देश में जिस तेजी से सरकारी और निजी कामकाज में डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल हो रहा है, उनका डाटा चोरी होने की आशंका भी बढ़ी है। ऐसे में भाजपा सांसद खंडेलवाल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमाणन परिषद बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि साइबर धोखाधड़ी, डेटा चोरी और तकनीक के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों अब समय आ गया है कि इसके लिए मजबूत संस्थागत ढांचा तैयार किया जाए। भाजपा सांसद का कहना है कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमाणन निकाय (सर्टिफिकेशन बॉडी) द...