रायबरेली, जुलाई 31 -- रायबरेली,संवाददाता। सलोन कोतवाली क्षेत्र के कान्हपुर गांव का रहने वाला एक बुजुर्ग दलित व्यक्ति से पीड़ित होकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में दलित व्यक्ति के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। जबकि पीड़ित परिवार के द्वारा सलोन सर्किल क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी से शिकायत की गई तो उल्टे वह पीड़ित पक्ष को ही धमकाने लगे। न्याय न मिलने पर गुरुवार को सर्वण आर्मी की ओर से एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...