प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। कोलकाता में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सर्जरी सम्मेलन में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के डॉ. संतोष सिंह ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. संतोष ने सम्मेलन में ब्रेस्ट सर्जरी व ब्रेस्ट कैंसर के उपचार में हो रहे नवाचारों पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि आज रोबोटिक सर्जरी, न्यूनतम चीरे वाली सर्जरी, ब्रेस्ट की कॉस्मेटिक एवं ऑनकोप्लास्टिक तकनीकें और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक टूल्स के कारण मरीजों को बेहतर परिणाम, कम दर्द और शीघ्र रिकवरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि शुरुआती पहचान और मल्टी-डिसिप्लिनरी अप्रोच से ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी सुधार संभव हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...