लातेहार, जून 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के कीनामाड़ स्थित उत्सव मंडप में शनिवार को पलामू प्रमंडल स्तरीय सरना प्रार्थना सभा के तहत राष्ट्रीय सरना धर्म कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने आदिवासियों के धार्मिक अस्तित्व की रक्षा, जल-जंगल-जमीन जैसे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और झारखंड आंदोलन के मूल स्वप्न अबूआ दिसुम अबूआ राज की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होने जातीय जनगणना में सरना कोड की मांग की। इस अवसर पर देशव्यापी अभियान चलो गांव की ओर - राष्ट्रीय सरना धर्म नया यात्रा की घोषणा की। बताया कि यात्रा का शुभारंभ ओड़िसा के सरायकेला के ऐतिहासिक सरना पूजा स्थल उदित नगर से की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्त...