प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओर से रविवार को क्लीनिक फ्रंटलाइंस-2025 राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह में होगा। इसमें चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रामक रोग और ट्रॉपिकल मेडिसिन में नवीनतम जानकारी पर विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के 300 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे। शुक्रवार को एसआरएन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन सचिव व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अजीत चौरसिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पहली बार संक्रामक रोग पर केंद्रित कार्यक्रम में अमेरिका में न्यूक्लियर मेडिसिन की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना राठौर, केजीएमयू की प्रो. एसपी वर्मा, एमएलएन में मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूनम गुप्ता, एसपीजीआई के ड...