गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम। मानेसर में पहली बार गुरुवार से आयोजित होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों का राम-राम, जय हरियाणा बोलकर और गले लगकर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें बैठाकर पानी और गुड़-शक्कर खिलाई जाएगी। सम्मेलन में इस दौरान मेहमान गुड़ से बने चूरमा का भी स्वाद चखेंगे। मेहमानों को देसी घी से भरपूर पारंपरिक हरियाणवी भोजन परोसा जाएगा। इसमें बाजरे की रोटी, सरसों का साग, दही, सांगरी की सब्जी और ताजे मक्खन जैसी चीजें शामिल होंगी। हरियाणवी परंपरा में स्वागत एक संस्कृति, सम्मान और स्नेह का संगम है, जो मेहमानों को यह महसूस कराता है कि वह केवल एक विजिटर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। यह हरियाणा के लोगों के सरल, सीधे और दिलदार स्वभाव को दर्शाता है। हरियाणवी खाना आमतौर पर बहुत मसालेदार नहीं ह...