पीलीभीत, जून 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आर्थिक संघ (यूपीया) का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। सदस्यों ने प्राचार्य डा. सुधीर कुमार शर्मा से मुलाकात कर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी उत्तराखंड में लचीले भारत के लिए सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के विषय पर 27 जून से होने वाले 21वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का निमंत्रण पत्र दिया। प्रतिनिधिमंडल में उनसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की। इस सम्मलेन में भारत के कई राज्यों से 500 से अधिक शोध पत्रों का पढ़ा जायेगा। कार्यक्रम में नीति आयोग के आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. महेंद्र देव, प्रो. रवि श्रीवास्तव, प्रो. एके सिंह, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. पीके घोष और कांफ्रेंस प्रेसिडेंट प्रो. मनमोहन कृष्णा मौजूद रहेंगे। प्रतिनिध...