रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. अनीता सह ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। डॉ. अनीता सह ने आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली में 19-21 नवम्बर तक आयोजित भारतीय मांस विज्ञान संघ (आईएमएसए) के 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में अल्ट्रासोनिक एक्सट्रैक्टेड माइक्रो-एन्कैप्सुलेटेड अश्वगंधा अर्क की मांस उत्पादों में प्रभावकारिता विषय पर शोध प्रस्तुत किया। उनके व्याख्यान को देशभर के विशेषज्ञों ने विशेष सराहना दी। उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए उन्हें सम्मेलन का प्रथम पुरस्कार दिया गया। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह चौहान एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने बधाई दी है। डॉ. अनीता सह पशुधन उत्पाद तकनीकी विभाग की प्राध्यापक तथा अंतरराष्ट्रीय प्रकरण प्रकोष्ठ में एसोसिएट डायरेक्टर है...