बरेली, अगस्त 25 -- आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ में सतत विकास हेतु अंतः विषयक नवाचारः पर्यावरणीय, कृषि, जैविक एवं गन्ना विज्ञान में प्रगति विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी व सम्मेलन हुआ। इस कार्यक्रम में बरेली का नाम गौरांवित हुआ। आयोजन विशेष रूप से स्व. प्रो. डीपी सिंह एवं प्रो. एसके. द्विवेदी की स्मृति और सम्मान में उनके शोधार्थियों द्वारा किया गया था। सम्मेलन के मुख्य आयोजन सचिव और समन्वयक बरेली कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग के समंवयक डॉ. जसपाल सिंह रहे। उन्होंने देशभर के शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और प्राध्यापकों को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हमारे गुरुओं की स्मृति और योगदान को समर्पित है, जिन्हें शब्दों से नहीं बल्कि अनुसंधान व...