गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। जिले में 3-4 जुलाई को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों हो रही है। जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी व एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने बुधवार को आयोजन स्थल आई-कैट, मानेसर में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने इस सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेवारी हरियाणा विधानसभा को दी है। इसमें देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से शहरी स्थानीय निकाय संस्थाओं के 500 प्रतिनिधियों में मंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारी होंगे। एडीसी ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर विभागवार अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। ऐसे में सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा करना सुनिश्चित करें। इसमें देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक प्रतिनिधि श...