गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन अब गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। पहले दिल्ली में आयोजित किया जाना था। अब गुरुग्राम में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से तय की। उल्लेखनीय है कि 3 व 4 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मेलन की मेजबानी लोकसभा ने हरियाणा विधान सभा को सौंपी है। सम्मेलन में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से शहरी स्थानीय निकाय संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सोमवार को हुई बैठक में आयोजन स्थल गुरुग्राम विश्वविद्यालय में की जाने वाली साज-सज्जा, सुरक्षा, याताय...