जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार को रेलवे बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा लोको पायलट को आपदा प्रबंधन ( फर्स्ट एड, इंजन की आग बुझाने व सांप के विष से बचने व अन्य) प्रशिक्षण देने के कारण राष्ट्रीय अवार्ड और प्रशस्ति पत्र दिया गया। रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक अजीत कुमार झा ने संतोष कुमार के कार्यों की सराहना कर रेलवे का सच्चा सिपाही बताया। इधर, टाटानगर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर गौरव ने कहा कि, संतोष कुमार के कार्यों से चक्रधरपुर मंडल और दक्षिण पूर्व जोन के प्रशिक्षण अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।हालांकि, चाईबासा के न्यू कॉलोनी टुंगरी निवासी रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर को पश्चिमी सिंहभूम के पूर्व उपायुक्त अरवा कमल ने प्रबंधन शैली क्षमता के...