बोकारो, सितम्बर 3 -- डीपीएस बोकारो के छात्र-छात्राओं ने भारत विकास परिषद उत्तर शाखा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने विद्यालय को दिलाया। उक्त प्रतियोगिता में देशभक्ति, संस्कृत व लोकगीत की तीनों ही श्रेणियों में विद्यालय ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया और ओवरऑल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्रा मैत्रेयी सिन्हा, अनवी राय, एंजेल बजाज, सम्योजिता ठाकुर, गीत पाठक, आर्यमन आशीष, पीयूष मल्लिक व अचिंत कौर ने संगीत में आपसी समन्वयन का सुंदर परिचय दिया। विजेता टीम को ट्रॉफी, स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित एक एसेंबली के दौरान प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार सहित पूरे विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को बधाई दी। प्राचार्य ने जहां विजेता टीम को...