देवघर, जुलाई 11 -- देवघर,कार्यालय संवाददाता विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजंस ऑर्गेनाइजेशंस की ओर से टावर चौक पर मानव शृंखला बनाकर अनियंत्रित गैरअनुपातिक जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मानव शृंखला में शहर के करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया, जो विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए थे। मौके पर संस्था के संस्थापक डॉ. एनडी मिश्रा ने कहा कि देश में अनियंत्रित गैर अनुपातिक जनसंख्या एक भयावह रूप में सामने है। इसके निदान और प्रभावशाली कानून बनाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने को लेकर टावर चौक पर विशाल मानव शृंखला बनाई गई। उन्होंने कहा कि मानव शृंखला के माध्यम से देवघर के प्रबुद्ध लोगों ने संस्था के बैनर तले आकर यह प्रमाणित किया कि देवघर के लोग राष्ट्रीय समस्या जनसंख्या वृद्धि को लेकर कितने जागरूक हैं। ...