बुलंदशहर, जनवरी 4 -- महाराष्ट्र मिनीगोल्फ एसोसिएशन द्वारा मिनीगोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन नागपुर में किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश मिनीगोल्फ टीम के जूनियर व सब जूनियर (लड़कों के वर्ग) का प्रतिनिधित्व करने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम के मैनेजर अशोक कुमार शर्मा एवं कोच यजुवेंद्र यादव होंगे। वहीं, मिनीगोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव श्रीकांत शर्मा इस प्रतियोगिता में प्रेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। सब जूनियर टीम में नमन वर्मा (कप्तान), अबुजर, अभिमन्यु, मो. सियाज़, वुवन पुरी, रेहान फ़ारूक़ी,देवेश तिवारी का चयन हुआ है, जबकि जूनियर टीम में सार्थक चंद्रा, अचिंत्य सिंह, अश्मित सिंह, सक्षम, भीत तिवारी (कप्तान), कपिल चौहान...