मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वुशू प्रतियोगिता 2025 के लिए बिहार की टीम शनिवार को रवाना हो गई। प्रतियोगिता 26 से 31 मई तक कर्नाटक के नामकम जिले में आयोजित है। बिहार टीम का चयन राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बिहार वुशू संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि टीम 24 मई की सुबह पटना जंक्शन से रवाना हुई। संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य सिंह, उपाध्यक्ष मुकुटमणि, डॉ. बी. प्रियम, संजय झा, पवन कुमार, सुमन मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। बिहार टीम के कोच पश्चिम चंपारण के आलोक कुमार और टीम मैनेजर सीतामढ़ी के शशिभूषण झा एवं वैशाली के शिव प्रसाद साह बनाये गये हैं। टीम इस प्रकार है- सब जूनियर बालक : प्रिंस कुमार, रौनक कुमार, शशि कुमार यादव, सागर कुमार, म...