बरेली, जुलाई 29 -- फोटो फरीदपुर। मंगलवार को राष्ट्रीय सनातन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज यादव तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि धर्म विशेष की बेटियों के लिए बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना को संचालित किया जा रहा है। शादी शगुन योजना जैसी आर्थिक सहायता केवल एक धर्म विशेष तक सीमित है। उन्होंने गरीब बेटियों को शिक्षा, फीस माफी, ड्रेस व किताबें, और शादी में सहायता जैसी सुविधाएं समान रूप से उपलब्ध कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार गंगवार, पंकज शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा, अनुज यादव, धीरेन्द्र तिवारी, प्रमोद यादव, ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...