बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं आयुर्वेदिक, यूनानी के साथ तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश से संबद्ध पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं जनपद आयुर्वेद सम्मेलन बुलंदशहर के तत्वाधान में 17 नवंबर को एक दिवसीय राष्ट्रीय सतत् चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम (सीएमई) का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को खुर्जा रोड स्थित होटल आचमन रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता करते हुए जिला आयुष समिति के सदस्य, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं क्षारसूत्र और पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कुमार कौशिक ने बताया कि खुर्जा रोड पर स्थित हाई गार्ड सीएमई का आयोजन किया जाएगा। आयुर्वेद चिकित्सकों को अपना पंजीकरण नवीनीकरण करने के लिए भा...