औरंगाबाद, जनवरी 19 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, औरंगाबाद के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।कैडेट्स ने जसोइया मोड़ स्थित ड्राइविंग एवं यातायात अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा कैडेट्स को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, उनसे होने वाली मानवीय एवं आर्थिक क्षति तथा दुर्घटनाओं से बचाव के प्रभावी उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात संकेतों की पहचान, सड़क चिन्हों का महत्व तथा अनुशासित ड्राइविंग के विषय में विशेष रूप से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि तेज गति, लापरवाही, नशे की अवस्था में वाहन संचालन, सुरक्षात्मक साधनों का उपयोग न करना तथा यातायात नियमों की अनदेखी सड़क...