संभल, जनवरी 1 -- जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित रहेगा, जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और अमूल्य मानव जीवन की रक्षा करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित गति से वाहन चलाने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों...