बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- चौधरी हरचंद सिंह कालेज आफ ला में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के निदेशक डा. एनके शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के संयोजक अंकित चौहान ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छह टीम के 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नेहा चौधरी की टीम, खुशी सिंह और संभव ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी नेहा चौधरी ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से संसाधनों की गति रुक जाती है। इससे देश के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं खुशी सिंह ने कहा कि यदि पांच वर्ष में ...