मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक को विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पारसनाथ निवासी संजय अरोडा राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले वाले ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। कॉल कट होने के बाद संजय अरोड़ा ने दोबारा कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कई दिनों से विदेशी नंबरों से कॉल आ रही है। मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी अभिषेक सिंह से मिला और जानकारी दी। डीआईजी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...