लखनऊ, दिसम्बर 21 -- राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को पक्के पुल स्थित उनकी प्रतिमा पर रजक समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बाबा के 'मानव सेवा ही ईश्वर भक्ति' के सिद्धांतों को याद किया। उन्होंने भूखों को अन्न और गरीबों को शिक्षा देने जैसे 09 सूत्रों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान समाज की संपत्तियों को नुकसान पहुँचाने वालों का विरोध करने और एकजुट होकर समाज को आगे ले जाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री यशपाल, चेयरमैन उमेश कनौजिया, राजू कनौजिया, यशपाल कनौजिया, जीतू कनौजिया, आकाश कनौजिया, संजय कुमार, सुमित कुमार, राजकुमार, फूलचंद, राम प्रकाश, रमेश सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...