नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में 14 से 16 नवंबर तक 'अक्षर महोत्सव 2025' का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय सुलेख (कैलिग्राफी) की अद्भुत कला प्रदर्शित की जाएगी। 'द कैलिग्राफी फाउंडेशन' और राष्ट्रीय संग्रहालय के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में देशभर के प्रसिद्ध सुलेख कलाकार और बहु-विषयक रचनाकार अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत करेंगे। यह महोत्सव भारतीय अक्षरों की सौंदर्य परंपरा और लेखन की आत्मा को करीब से समझने का अनोखा अवसर देगा। पंजीकरण के लिए www.aksharmahotsav.com पर जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...