रांची, फरवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। वीमेंस कॉलेज में 'पर्यावरण की बेहतरी के लिए हरित विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम नवाचार विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आखिरी दिन शुक्रवार को विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए। वहीं, विभिन्न राज्यों से आए 200 प्रतिभागियों ने डॉ विनीता सिंह, डॉ रीना भदानी, डॉ जेपी मिश्रा, डॉ जीपी त्रिवेदी, डॉ वंदना कुमारी, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ फिरोज अहमद और डॉ आनंद ठाकुर की अध्यक्षता में शोध पत्र प्रस्तुत किए। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ राहुल पुरवार ने कहा कि सम्मेलन का विषय उन पर्यावरणीय चुनौतियों के लिए ज्यादा प्रासंगिक है, जिनका दुनिया वर्तमान में सामना कर रही है। हमें इस सम्मेलन के लोकाचार को अपने दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने और लागू करने की आवश्यकता है। यहां शिक्षा जगत की भू...