गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद और रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 23 व 24 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी निदेशक प्रो. विनोद कुमार सिंह एवं संयोजक डॉ. आरती यादव ने बताया कि 'राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा, मजबूत भारत की नींव : सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आमंत्रित हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे के रक्ष...