संभल, अगस्त 19 -- शहर के आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज संभल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें शिक्षकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इस वर्ष उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख शिक्षकों को सदस्य बनाएगा। इसके साथ ही 1 सितंबर को देश के 5 लाख विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन कर शैक्षिक उन्नयन का संकल्प लिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध शिक्षक संगठन है। जो शैक्षिक उन्नयन ,राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं शिक्षकों की गौरव, गरिमा व सेवा सुरक्षा के लिए प...