संभल, अप्रैल 18 -- आर्य समाज मंदिर गवां में गुरुवार को सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के रजपुरा ब्लॉक की कार्यकारणी का गठन किया गया। सेवानिवृत शिक्षकों में धनदेव शर्मा, छोटे लाल व वेदप्रकाश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर व संगठन का समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कार्यकारणी में सहसंयोजको में देवदत्त शर्मा, मुदित शर्मा, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, उस्मान, कमल किशोर यादव, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र सहगल व अशोक कुमार को नियुक्त कर नवीन जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिहं तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला कार्यवाह तथा अलीगढ़ राज्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. राजकुमार वैदिक मौजूद रहे। धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. अनुराग मिश्रा, सह संयोजक...