वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। संसद के शीतकालीन सत्र में देशभर के 20 लाख शिक्षकों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खास पहल की है। महासंघ की ओर से राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह को एक पत्रक रविवार को सौंपा गया। इसके मध्यम से शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। पत्रक सौंपने वालों में महासंघ की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. उदयन, वाराणसी प्राथमिक संवर्ग के जिला अध्यक्ष शशांक कुमार, महामंत्री आनंद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश पाल एवं संजीव त्रिपाठी, डॉ.दिनेश चंद, अशोक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...